वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी WWE के पूर्व चैम्पियन 'The Great Khali' यानी दलीप सिंह राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.... इस वीडियो में वह टोल प्लाजा के कर्मचारियों से भिड़ते हुए दिख रहे हैं... टोल प्लाजा के कर्मचारी का दावा है कि उसने खली से आईडी मांगा था... जिसके बाद पहलवान थप्पड़ जड़ दिया... आप इस वीडियो को देखिये